प्रभा अरुण हत्याकांड : सिडनी पहुंचे अरुण कुमार, छानबीन में विदेश मंत्रालय का मदद का आश्‍वासन

मेलबर्न :सिडनी में शनिवार को हुई भारतीय आईटी सलाहकार प्रभा अरुण की हत्‍या की जानकारी पाने के बाद उनके पति अरुण कुमार सिडनी पहुंच चुके हैं. वहीं हत्‍या की छानबीन में लगी सिडनी पुलिस ने घटना के वक्‍त कासीसीटीवी फुटेज जारी किया है.ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में शनिवार को आईटी सलाहकार एक भारतीय महिला प्रभा अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 12:43 PM

मेलबर्न :सिडनी में शनिवार को हुई भारतीय आईटी सलाहकार प्रभा अरुण की हत्‍या की जानकारी पाने के बाद उनके पति अरुण कुमार सिडनी पहुंच चुके हैं. वहीं हत्‍या की छानबीन में लगी सिडनी पुलिस ने घटना के वक्‍त कासीसीटीवी फुटेज जारी किया है.ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में शनिवार को आईटी सलाहकार एक भारतीय महिला प्रभा अरुण कुमार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी. प्रभा पैरामैट्टा पार्क के रास्‍ते अपने घर की ओर जा रही थीं.

बताया जाता है कि हमले के वक्‍त प्रभा बेंगलुरू में अपने पति से फोन पर बात कर रही थी. उनके पति नौसाल की बेटी के साथ बेंगलुरू में रहते हैं. वह काम से लौटते हुए पैदल ही घर वापस जा रही थीं. चाकू लगने पर जमीन पर गिरने से पहले प्रभा ने अपने पति को बताया कि उन्‍हें चाकू मार दिया गया है. उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई.
41 वर्षीय प्रभा अरुण पर उनके घर से 300 मीटर की दूरी पर बर्बर तरीके से वार किया गया. फिलहाल पुलिस इस हत्‍या की छानबीन में लग गयी है. प्रभा अरुण कुमार के परिवार ने इस घटना की जानकारी दी. वहीं जानकारी पाने के बाद मृतक प्रभा के पति सिडनी के लिए रवाना हो चुके थे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिडनी में आईटी सलाहकार की हत्‍या की छानबीन में पूरी मदद का भरोसा जताया है. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उनका मंत्रालय सिडनी में भारतीय कॉन्‍सुलेट के लगातार संपर्क में है और उक्‍त महिला के परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए ऑस्‍ट्रेलियन सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीटर पर कहा कि सिडनी में कॉन्‍सुलेट जनरल इस दुखद घटना से अवगत हैं. इस संबंध सिडनी पहुंच रहे मिस्‍टर अरुण कुमार को हर संभव सहायता पहुंचाएगी.