ईशनिंदा वाली तस्वीर डालने के आरोप में सउदी अरब में भारतीय गिरफ्तार

जेद्दा : ईशनिंदा वाली तस्वीर कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर डालने के मामले में सउदी अरब में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय व्यक्ति को पिछले महीने पुलिस ने हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया था. उसने माना कि फेसबुक पेज उसका है लेकिन कहा कि उसने एक दूसरे अकाउंट पर तस्वीर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2015 12:26 AM

जेद्दा : ईशनिंदा वाली तस्वीर कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर डालने के मामले में सउदी अरब में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय व्यक्ति को पिछले महीने पुलिस ने हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया था. उसने माना कि फेसबुक पेज उसका है लेकिन कहा कि उसने एक दूसरे अकाउंट पर तस्वीर के लिंक को देखा था और तस्वीर देखने के लिए ‘लाइक’ पर क्लिक करना पडा.

अरब न्यूज ने उसके हवाले से कहा कि तस्वीर खुद से उसके खाते में आ गयी. हालांकि खबर के अनुसार जांच अधिकारियों ने फैसला किया कि वह आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित करके देश के साइबर कानून को तोडने का दोषी है. बताया जाता है कि भारतीय शख्स दो साल से यहां रह रहा था और एक कैटरिंग कंपनी के लिए काम कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version