पाकिस्‍तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप

इस्‍लामाबाद: आज पाकिस्‍तान के उत्‍तरी क्षेत्र में भूकंप की खबर मिली है. राजधानी इस्‍लामाबाद सहीत अन्‍य उत्‍तरी प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.8 मापी गयी है. शुरुआती सूचना के मुताबिक इस्‍लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 11:14 AM
इस्‍लामाबाद: आज पाकिस्‍तान के उत्‍तरी क्षेत्र में भूकंप की खबर मिली है. राजधानी इस्‍लामाबाद सहीत अन्‍य उत्‍तरी प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.8 मापी गयी है.
शुरुआती सूचना के मुताबिक इस्‍लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं इसके साथ ही रावलपिंडी,एबोटाबाद, ,मुजफ्फराबाद, मूरी, मानसेहरा, सावत, मालाकांड,सांघला हिल के क्षेत्रों में कंपन महसूस किए गये हैं.
भूकंप की अवधि 3 से 5 सेकंड के आसपास थी. इसका परिकेंद्र इस्लामाबाद के 92 किमी उत्तर में मापा गया था. भूकंप का असर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ इलाकों में भी देखा गया. खबर लिखे जाने तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
इससे पहले पाकिस्‍तान में अक्‍टूबर 2005 में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें भारी मात्रा में जानमाल का नुकसान हुआ था.