सोने की खदान में लगी आग, फंसे 500 कर्मियों को सुरक्षित निकाला

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में सोने की एक भूमिगत खान में आग लगने के कारण फंसे तकरीबन 500 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.... खनन कंपनी हार्मनी गोल्ड की प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. जोहानिसबर्ग से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित कार्लटनविल्ले के पास लगभग दो किलोमीटर की गहराई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:47 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में सोने की एक भूमिगत खान में आग लगने के कारण फंसे तकरीबन 500 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

खनन कंपनी हार्मनी गोल्ड की प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. जोहानिसबर्ग से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित कार्लटनविल्ले के पास लगभग दो किलोमीटर की गहराई में स्थित भूमिगत खान में आग का पता अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह के करीब 7:40 बजे चला था.

चार्मने रसेल ने बताया ‘सभी खनिकों को बाहर निकाल लिया गया है.’ कंपनी के मुताबिक जब आग लगी तो उस समय कुसासालेथू खान में 486 खनिक काम कर रहे थे.

रसेल ने बताया कि सभी कर्मचारियों को खान के सुरक्षित ठिकाने पर जाने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया ‘कर्मियों को इस प्रकार की घटना के लिए पहले से प्रशिक्षण दिया गया था.’