ओबामा के आवास व्‍हाइट हाउस में मिला छोटा ड्रोन, सीक्रेट सर्विस कर रही है जांच

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के आधिकारिक आवास व्‍हाइट हाउस में छोटे आकार का एक ड्रोन पाया गया है. व्‍हाइट के हाउस के मैदान में यह ड्रोन मिलने से चारों ओर हड़कंप मच गया है. फिलहाल अमेरिकी सीक्रेट सर्विस इस बात की जांच कर रही है कि यह क्‍वाड कॉप्‍टर या छोटा ड्रोन अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:15 AM
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के आधिकारिक आवास व्‍हाइट हाउस में छोटे आकार का एक ड्रोन पाया गया है. व्‍हाइट के हाउस के मैदान में यह ड्रोन मिलने से चारों ओर हड़कंप मच गया है. फिलहाल अमेरिकी सीक्रेट सर्विस इस बात की जांच कर रही है कि यह क्‍वाड कॉप्‍टर या छोटा ड्रोन अंदर कहां से आया और इसके पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं है.
ड्रोन रात के वक्‍त व्‍हाइट हाउस के मैदान में पाया गया है. व्‍हाइट हाउस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि परिसर से एक उपकरण प्राप्‍त हुआ है. लेकिन इससे कोई खतरा नहीं है. इस खबर की सूचना मिलने से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राअध्‍यक्ष की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
बहरहाल, व्‍हाइट हाउस की सरक्षा में तैनात अमेरिकी सिक्रेट सर्विस के कामकाज पर भी सवाल खड़ा हो गया है. पिछले साल सितंबर के महीने में भी एक व्यक्ति चाकू लेकर व्‍हाइट हाउस की चहार दीवारी फांद कर अंदर प्रवेश कर गया था. इस घटना के बाद से ही सीक्रेट सर्विस के कामकाज की आलोचना हो रही थी.
व्‍हाइट हाउस के प्रवक्‍ता जोश अर्नेस्‍ट ने कहा कि ‘ इस वक्‍त यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति का परिवार खतरे में है.’ फिलहाल राष्‍ट्रपति ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अर्नेस्‍ट ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि घटना के वक्‍त राष्‍ट्रपति की दोनों बेटियां मालिया और साशा व्‍हाइट हाउस में मौजूद थीं या नहीं.
उपकरण के मिलने के बाद आसपास का इलाका कई घंटे तक बंद रहा. आज ओबामा की भारत यात्रा समाप्‍त हो जाएगी. इसके बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा रियाद जाएंगे.