झाविमो ने बनायी रणनीति

रांची : झाविमो डोरंडा मंडल की बैठक मंडल प्रभावी मो नजीबुल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हटिया प्रत्याशी नवीन जायसवाल को जीत दिलाने की अपील की गयी. बैठक में बूथ कमेटी बनाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर अब्दुल्ला वाहिद, असफाक, मोइज, आसिफ, परवेज, मोंटू, मीनू, पीयूष आनंद, शत्रु सिन्हा, रमेश गुप्ता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:00 AM

रांची : झाविमो डोरंडा मंडल की बैठक मंडल प्रभावी मो नजीबुल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हटिया प्रत्याशी नवीन जायसवाल को जीत दिलाने की अपील की गयी. बैठक में बूथ कमेटी बनाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर अब्दुल्ला वाहिद, असफाक, मोइज, आसिफ, परवेज, मोंटू, मीनू, पीयूष आनंद, शत्रु सिन्हा, रमेश गुप्ता, रीता देवी, शांति देवी, ऊषा देवी, शैलेंद्र सिंह, अवधेश मिश्र, खालिद अंसारी, नेजाम, सलमान, राजेश, रौशन कुमार, मुमताज, राजू और गुड्ड आदि मौजूद थे.