राज्य में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा : अर्जुन मुंडा

रांची : राज्य में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा. पार्टी ने हर सीट पर बेहतर उम्मीदवार दिया है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एयरपोर्ट में दिल्ली से लौटने के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि किसी भी सीट पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं हुई है. पार्टी कोर कमेटी की बैठक सभी नामों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 9:17 AM

रांची : राज्य में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा. पार्टी ने हर सीट पर बेहतर उम्मीदवार दिया है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एयरपोर्ट में दिल्ली से लौटने के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि किसी भी सीट पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं हुई है. पार्टी कोर कमेटी की बैठक सभी नामों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि हटिया सहित अन्य सीट के लिए सोच-समझकर उम्मीदवार दिया गया है. उम्मीदवारी को लेकर कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि आजसू के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमारी कोई मजबूरी नहीं थी, बल्कि पार्टी का फैसला है. हम सभी को यह फैसला मानना होगा. श्री मुंडा ने कहा कि जल्द ही अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.