त्योहारी सीजन से पहले कारों की बिक्री में वृद्धि, रिकार्ड कारोबार का अनुमान

नयी दिल्ली : वाहन उद्योग में सुधार का रुख जारी है. त्‍योहारों के माहौल से पहले ही कार कंपनियों ने जबरदस्‍त वृद्धि दर्ज की है. साथ ही कंपनियों ने रिकार्ड कारोबार का अनुमान लगाया है. मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा, टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित प्रमुख कार कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2014 10:02 PM

नयी दिल्ली : वाहन उद्योग में सुधार का रुख जारी है. त्‍योहारों के माहौल से पहले ही कार कंपनियों ने जबरदस्‍त वृद्धि दर्ज की है. साथ ही कंपनियों ने रिकार्ड कारोबार का अनुमान लगाया है. मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा, टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित प्रमुख कार कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में घरेलू बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की. हालांकि, टाटा मोटर्स, जनरल मोटर्स और फोर्ड इंडिया जैसी अन्य कंपनियों ने इस दौरान बिक्री में गिरावट दर्ज की.

सितंबर में 15 दिन तक श्राद्ध मास रहने से भी बिक्री पर असर पडा.श्राद्ध मास के दौरान कई लोग नयी खरीद नहीं करते हैं. आलोच्य माह में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 9.8 प्रतिशत बढकर 99,290 कारों की रही, जबकि इस दौरान उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने बिक्री में 14.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए घरेलू बाजार में 35,041 कारें बेचीं. होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री 45 प्रतिशत बढकर 15,015 इकाइयों की रही, वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 4.46 प्रतिशत बढकर 12,552 इकाइयों की रही.

बीते साल सितंबर में टोयोटा ने 12,015 वाहन बेचे थे. भारतीय वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 4.5 प्रतिशत बढकर 42,408 इकाइयों की रही. निसान मोटर की बिक्री 64.02 प्रतिशत बढकर 4,145 कारों की रही. हालांकि, जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री में 37.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी ने 4,413 कारें बेची. इसी तरह, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8.47 प्रतिशत गिरावट के साथ 46,118 इकाइयों की रही. बीते माह फोर्ड इंडिया की भी घरेलू बिक्री 36.22 प्रतिशत घटकर 6,786 कारों की रही जो बीते साल सितंबर में 10,640 इकाइयों की थी.

दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर में घरेलू बिक्री में 33.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और इस दौरान उसने 4,38,521 वाहनों की बिक्री की. इसी तरह, यामाहा मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 26.78 प्रतिशत बढकर 59,325 वाहनों की रही, जबकि चेन्नई की टीवीएस मोटर की घरेलू बिक्री 29 प्रतिशत बढकर 2,17,447 इकाइयों की रही. इस दौरान, बजाज आटो ने बिक्री में 7.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,47,010 वाहनों की बिक्री की. आलोच्य माह में रायल एनफील्ड की कुल बिक्री 65 प्रतिशत बढकर 28,020 इकाइयों की रही.

Next Article

Exit mobile version