बगदाद : विस्फोट में 19 की मौत

बगदाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के इराक दौरे के बीच राजधानी बगदाद में आज बम धमाके हुए जिनमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी बगदाद में भीडभाड वाले एक इलाके में एक पुलिस नाके के निकट एक कार बम धमाके के बाद एक आत्मघाती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 11:19 PM
बगदाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के इराक दौरे के बीच राजधानी बगदाद में आज बम धमाके हुए जिनमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी बगदाद में भीडभाड वाले एक इलाके में एक पुलिस नाके के निकट एक कार बम धमाके के बाद एक आत्मघाती का बम हमला हुआ. इन हमलों में कम से कम 52 लोग घायल भी हुए हैं.
ये हमले उस वक्त हुए हैं जब इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने जून में इराक में कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया और सुरक्षा बल, शिया मिलिशिया तथा कुर्दिश लडाके उनपर दोबारा नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.