LIVE: इंग्‍लैंड को पांचवां झटका

5:15 PM: England 120/5 (34.3 ovभारत ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में टॉस जीत लिया है. भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतने के बाद इंग्‍लैंड को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. ... 3:55 PM:शेयर बाजार: सेंसेक्‍स अबतक के उच्‍चतम अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2014 5:32 PM

5:15 PM: England 120/5 (34.3 ov
भारत ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में टॉस जीत लिया है. भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतने के बाद इंग्‍लैंड को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है.

Live: इंग्‍लैंड को पांचवां झटका 4
Live: इंग्‍लैंड को पांचवां झटका 5

3:55 PM:शेयर बाजार: सेंसेक्‍स अबतक के उच्‍चतम अंक 27000 के पार,निफ्टी भी आगे
शेयर बाजार में निवेशकों के विश्‍वास के कारण आज सेंसेक्‍स अबतक के सबसे उच्‍च अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स ने 151 अंक उछलकर 27000 के अंक को पार किया. सोमवार को बढत पर बंद हुई निफ्टी भी 8,083.05 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ.

Live: इंग्‍लैंड को पांचवां झटका 6

3:05 PM:अहिंसा के लिए प्रतिबद्धता भारतीय समाज के डीएनए में है:मोदी
तोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि अहिंसा भारतीयों के डीएनए में है. यब बात उन्होंने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने की वजह से उपजी अंतराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को दूर करने के लिए कही.