अमेरिका, भारत ने सालाना संसदीय संपर्क शुरू करने की घोषणा की

वाशिंगटन : अमेरिका और भारत ने द्विपक्षीय संबधों में रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा के लिए सालाना संसदीय संपर्क शुरू करने की घोषणा की है. बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह संपर्क वर्ष 2020 में शुरू होगा. प्रतिनिधिसभा में भारत एवं भारतीय अमेरिकी समर्थक सांसदों के मंच के सह-अध्यक्ष ब्रैड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2019 1:27 PM

वाशिंगटन : अमेरिका और भारत ने द्विपक्षीय संबधों में रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा के लिए सालाना संसदीय संपर्क शुरू करने की घोषणा की है. बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह संपर्क वर्ष 2020 में शुरू होगा. प्रतिनिधिसभा में भारत एवं भारतीय अमेरिकी समर्थक सांसदों के मंच के सह-अध्यक्ष ब्रैड शरमान और जॉर्ज होल्डिंग ने इस पहल की घोषणा ऐसे वक्त की है जब भारत और अमेरिका के बीच हाल में टू प्लस टू वार्ता हुई.

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस पहल के तहत मंच के सदस्य और भारतीय सांसद हर दूसरे वर्ष एक दूसरे के देश में जाएंगे और द्विपक्षीय संबंधों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.” संसदीय संपर्क या पार्लियामेंटरी एक्सचेंज की घोषणा अमेरिका-भारत टू प्लस टू बैठक के बारे में जारी संयुक्त बयान में की गई

Next Article

Exit mobile version