जामताड़ा : ड्यूटी पर तैनात हवलदार का निधन, चुनाव आयोग ने किया मुआवजे का एलान

जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से हवलदार सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां बीती रात उनका निधन हुआ. सोयी हुई अवस्था में ही उनकी मौत हो गयी.... चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मृतक के परिवार को अविलंब सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 8:51 AM

जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से हवलदार सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां बीती रात उनका निधन हुआ. सोयी हुई अवस्था में ही उनकी मौत हो गयी.

चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मृतक के परिवार को अविलंब सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिये जाने की बात कही है. उक्त जानकारी एसपी अंशुमन कुमार ने दी है.

मृतक हवलदार सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर के रहने वाले थे और जामताड़ा में पीसीआर वैन में ड्यूटी पर थे. बताया जा रहा है कि बीती रात अपनी ड्यूटी पूरी कर आराम करने के लिए वे पुलिस लाइन पहुंचे और फिर वे नहीं उठे.

सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह की आयु लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है.