रूस और सीरियाई बलों के हमले में इदलिब में 21 नागरिकों की मौत

बेरूत : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सुरक्षा बलों और सहयोगी देश रूस द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र इदलिब में किये गये हमलों में 10 बच्चों समेत 21 नागरिकों की बुधवार को मौत हो गयी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि असद के बलों ने जमीन से जमीन पर मार करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2019 9:19 AM

बेरूत : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सुरक्षा बलों और सहयोगी देश रूस द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र इदलिब में किये गये हमलों में 10 बच्चों समेत 21 नागरिकों की बुधवार को मौत हो गयी.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि असद के बलों ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागी जो तुर्की की सीमा से लगे काह गांव के निकट एक अस्थायी शिविर पर जा गिरी. इससे 15 नागरिकों की मौत हो गयी, जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 40 लोग घायल हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि यह मिसाइल एक अस्पताल के निकट गिरी थी. इसके अलावा रूस के सैन्य विमानों ने मारेत-अल-नुमान को निशाना बनाया जिसमें चार बच्चों सहित छह नागरिकों की मौत हो गयी. निगरानी संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ कि स्थिति गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version