अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 सांसदों ने की अपील, भारत का तरजीही दर्जा फिर से करें बहाल

वाशिंगटनः अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के 44 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील किया है कि भारत का तरजीही व्यापार दर्जा फिर से बहाल करें. भारत के लिए ट्रंप प्रशासन ने सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) को इसी वर्ष जून माह में खत्म करने की की घोषणा की थी. जीएसपी अमेरिका द्वारा अन्य देशों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 10:43 AM
वाशिंगटनः अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के 44 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील किया है कि भारत का तरजीही व्यापार दर्जा फिर से बहाल करें. भारत के लिए ट्रंप प्रशासन ने सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) को इसी वर्ष जून माह में खत्म करने की की घोषणा की थी.
जीएसपी अमेरिका द्वारा अन्य देशों को व्यापार में दी जाने वाली तरजीह की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिध रॉबर्ट लाइटाइज़र को लिखे खत में संसद सदस्यों ने सुझाव दिया है कि ‘अर्ली हारवेस्ट’ रुख अपनाने से लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version