भारतीय और अमेरिकी सैनिकों का ”बदलूराम का बदन”.गाने पर डांस का VIDEO देख हो जाएंगे मस्त

भारत और अमेरिकी सेना के बीच चल रहे 19वें संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों देश के सैनिक एक दूसरे से हाथ जोड़कर उत्साहपूर्वक एक गाने पर डांस कर रहे हैं. गाने का बोल है ‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है’. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2019 2:12 PM
भारत और अमेरिकी सेना के बीच चल रहे 19वें संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों देश के सैनिक एक दूसरे से हाथ जोड़कर उत्साहपूर्वक एक गाने पर डांस कर रहे हैं. गाने का बोल है ‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है’. यह युद्धाभ्‍यास अमेरिका के मैककॉर्ड स्थित जॉइंट बेस लेविस में हो रहा है.
बदलूराम का बदन…गाना जितना गाने में अच्‍छा लगता है, उतनी ही प्रेरणादायी कहानी इसके पीछे छिपी हुई है. दरअसल, यह गाना भारतीय सेना के असम रेजिमेंट का मार्चिंग सॉन्‍ग है. यह गाना द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय जापानी सेना के साथ संघर्ष करते हुए मारे गए राइफलमैन बदलूराम को समर्पित है.
बदलूराम की मौत के बाद उनका क्‍वार्टर मास्‍टर उनका नाम हटाना भूल गया और उसकी जानकारी भी सेना को नहीं दे सका. इसके फलस्‍वरूप लगातार उनके नाम से राशन आता रहा. हालांकि बाद में यही अतिरिक्‍त राशन उनकी रेजिमेंट के लिए वरदान साबित हुआ.
दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने भारतीय जवानों की आपूर्ति बंद कर दी. ऐसे में भारतीय बटालियन ने बदलूराम के नाम से आए अतिरिक्‍त राशन से काम चलाया.

Next Article

Exit mobile version