अंंग्रेजी से करियर को दीजिए नई उड़ान, इन प्रोफेशनल कोर्स के जरिए बेहतर होगा कम्युनिकेशन स्किल
नयी दिल्ली: आजादी के बाद से ही काफी लंबी बहस अंग्रेजी को लेकर चलती रही है. वर्तमान में भी इस बात पर चर्चा होती रहती है कि अंग्रेजी शिक्षा से लेकर करियर तक में कितनी जरूरी है. आजादी के बाद कई राज्यों के भारी विरोध और इस बात पर अहसहमति की हिन्दी सर्वमान्य भाषा होगी […]
नयी दिल्ली: आजादी के बाद से ही काफी लंबी बहस अंग्रेजी को लेकर चलती रही है. वर्तमान में भी इस बात पर चर्चा होती रहती है कि अंग्रेजी शिक्षा से लेकर करियर तक में कितनी जरूरी है. आजादी के बाद कई राज्यों के भारी विरोध और इस बात पर अहसहमति की हिन्दी सर्वमान्य भाषा होगी के बाद नीति निर्धारकों ने तय किया कि हिन्दी के साथ अंग्रेजी भी सरकारी कामकाज की भाषा बनी रहेगी.
गौरतलब है कि उपनिवेशिकरण के दौर से ही अंग्रेजी भाषा वैश्विक स्वरूप लिए विद्यमान रही है. इस भाषा का विशेष महत्व व्यापारिक, विशेष तौर पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में है. टेक्नोलॉजी हो या शिक्षा, सर्वग्राह्य रूप से अंग्रेजी भाषा विद्यमान है. भारतीय मध्यम वर्गीय परिवारों में अधिकांश माता-पिता इस बात की जद्दोजहद करते नजर आते हैं कि उनका बच्चा अंग्रेजी भाषा में जरूर पारंगत हो जाये ताकि जिंदगी में बेहतर करियर बना सके.
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जरूरी है अंग्रेजी
आजकल बड़ी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पाने के लिए अंग्रेजी सबसे जरूरी चीज है. इंटरव्यू से लेकर मीटिंग, बैठक और प्रेजेंटेशन में भी अंग्रेजी की अहम भूमिका होती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के क्लाइंट कई देशों से होते हैं. ऐसे में उनसे संवाद स्थापित करने की भाषा अंग्रेजी ही होती है, इसलिए अंग्रेजी के कम्युनिकेशन स्किल बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. देखा जाता है कि व्यापारिक प्रतिनिधि चाहे किसी भी देश की स्थानीय भाषा से संबंध रखता हो लेकिन आवश्यक तौर पर अंग्रेजी भाषा बोल और समझ लेता है. ऐसे में अधिकांश लोगों की चिंता रहती है कि इस भाषा को सीखे बिना उनकी जिंदगी बेहतर नहीं हो पाएगी.
अगर अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो अंग्रेजी की इस दीवार को गिराने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे प्रोफेशनल अंग्रेजी कम्युनिकेशन संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स मौजूद है जो खराब अंग्रेजी की परेशानी को दूर कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की अंग्रेजी है कमजोर
एस्पायरिंग माइंड के एक सर्वे के अनुसार हमारे देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकलने वाले 97 फीसदी ग्रेजुएट्स को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती जो कि कॉरपोरेट क्षेत्र में काम करने के लिए अनिवार्य है. इंजीनियरिंग देश में युवाओं का सबसे पसंदीदा स्ट्रीम है. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में स्नातकों को अंग्रेजी न आना बड़ी समस्या है. सर्वे के अनुसार स्पोकेन इंग्लिश के आधार पर 51 फीसदी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स जॉब के लायक नहीं है. वहीं, सालाना ग्रेजुएट होने वाले 6 लाख इंजीनियरों में से सिर्फ 2.9 फीसदी ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में सक्षम होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकांश युवा इस भाषा को लेकर झिझक या डर आधारित नकारात्मक पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं.
प्रोफेशनल कोर्स के जरिये सीखें अंग्रेजी
अगर आप बेहतर इंग्लिश बोलना चाहते हैं कई सारे प्रोफेशनल्स कोर्स आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेेंगे. ‘स्पीक इंग्लिश प्रोफेशनली: इन पर्सन, ऑनलाइन एंड ऑन द फोन’ कोर्स आपके प्रोफेशनल अंग्रेजी संवाद को बेहतर करने के लिए केंद्रित है. ये एक पांच हफ्ते का कोर्स है. इस कोर्स में आप स्वयं को बेहतर तरीके से प्रजेंट करना सीखेंगे. आप ग्रुप डिस्कशन में सबके सामने पूरे आत्मविश्वास से बोलने के स्किल सीखेंगे. ग्रुप डिस्कशन के दौरान कैसे लोगों से सहमत हों, असहमत हों, अपनी बातों को पूरी सपष्टता के साथ रखें और अपनी बातों को निष्कर्ष पेश करना भी इस कोर्स में सिखाया जाएगा. इसके अलावा आप फोन पर जानकारी देने और किसी के आग्रह का जवाब देने के तरीकों से भी रूबरू होंगे.
इस कोर्स में आप ऑफिस में चलने वाले रोजमर्रा के सभी संवादों के दौरान बोलने का स्किल सीखेंगे, जैसे इंटरव्यू देने या लेने के दौरान कैसे बात करें, सेल्स प्रेजेंटेशन कैसे दें, क्लाइंट से कैसे बात करें आदि. इस कोर्स को करने के बाद आपका उच्चारण, प्रवाह, शब्दकोश का ज्ञान बढ़ेगा. इसके अलावा विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ घुलना-मिलना और बात करने के तरीके भी सीख सकेंगे. इस कोर्स को जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन किया गया है. इस कोर्स के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
ईमेल इन इंग्लिश कोर्स- अगर आपको ऑफिस में काफी सारे ई-मेल लिखने होते हैं तो ये कोर्स आपके लिए एकदम सही है. ये कोर्स आपको प्रभावित करने वाले बिजनेस ई-मेल लिखना सिखाता है. इस कोर्स को करने से आपकी ग्रामर और शब्दकोश के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. क्रॉस कल्चर लोगों से ईमेल पर संवाद करने के लिए सिखाये जाने वाले स्किल्स से आप विभिन्न लोगों से बेहतरीन तरीके से कॉरपोरेट संवाद कर सकेंगे. आप हर ई-मेल के महत्व और टोन को समझते हुए उसके अनुसार रिप्लाई करना सीखेंगे. इस कोर्स में आप हर दिन 4 से 5 मेल लिखना और उन्हें रिवाइज करना सीखेंगे. इसके
अलावा ईमेल लिखने से संबंधित क्विज और अन्य छात्रों के ईमेल भी रिवाइज करने को भी मिलेगा. इस कोर्स को करने के लिए आपको हर हफ्ते 3 से 4 घंटे का समय देना पड़ेगा.
संवाद को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद
ये कोर्स उन लोगों के लिए है जो कार्यस्थलों पर संवाद के लिए अपनी अंग्रेजी बेहतर करना चाहते हैं. इसके अलावा नौकरी तलाश करने और इंटरव्यू देने वाले लोगों के लिए भी यह कोर्स बेहतरीन है. ये कोर्स चार हफ्ते का है और इसमें हर हफ्ते आपको कम से कम दो घंटे का समय देना होगा. ये कोर्स मुफ्त किया जा सकता है. इस कोर्स का फोकस कार्यस्थलों पर बोले जाने वाली अंग्रेजी पर होगा.
