संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से आयोजित होगा. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2019 8:36 AM

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से आयोजित होगा.

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. मुख्य परीक्षा कुल 9 पेपरों की होगी जिसमें दो पेपर क्वालीफाइंग होंगे. इसमें अंग्रेजी सहित भारतीय संविधान की आठवीं सूची में शामिल कोई भारतीय भाषा होगी. दो पेपर वैकल्पिक विषय के होंगे वहीं पांच पेपर सामान्य अध्ययन के. इसके अलावा अभ्यर्थियों को समसामयिक विषय पर दिए गए विकल्पों में से किसी दो विषय पर निबंध लिखना होगा.

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाली विद्यार्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस परीक्षा के जरिए विभिन्न मंत्रालयों में 896 अधिकारियों की नियुक्ति होगी. साक्षात्कार के बाद अंतिम रुप से इनका चयन किया जाएगा.

आवेदन इस तरीके से आवेदन कर सकते हैं…

संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

होम पेज के खुलने पर एप्लीकेशन फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा

नए पेज पर यूपीएससी सीएसई मेन्स के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

अब फॉर्म-1 और फॉर्म-2 को भरकर पेमेंट कर दें.

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना, रांची, दिल्ली, प्रयागराज, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, कटक, चेन्नई, गुवाहटी, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, जम्मू, लखनऊ, रायपुर, मुंबई, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में आयोजित होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सिविल सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version