इंडोनेशिया में आये शक्तिशाली भूकंप से पांच लोगों की मौत, कई अन्य घायल

जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आये शक्तिशाली भूकंप के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. इस भूकंप के बाद कुछ देर के लिए सुनामी की चेतावनी भी दी गयी. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6.9 तीव्रता का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2019 11:30 AM

जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आये शक्तिशाली भूकंप के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. इस भूकंप के बाद कुछ देर के लिए सुनामी की चेतावनी भी दी गयी. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया.

उन्होंने 10 फुट तक ऊंची लहरों के साथ सुनामी आने की चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ समय बाद चेतावनी वापस ले ली गयी. एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने शनिवार को बताया कि जोरदार भूकंप के दौरान तीन लोगों की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी.

एक व्यक्ति भूकंप के दौरान अपने घर से बाहर की ओर भागते समय गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. अत्यधिक घबराहट होने के कारण एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान चार अन्य लोग घायल हो गये. भूकंप के कारण 200 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं और 13 मकान नष्ट हो गये.

Next Article

Exit mobile version