Syria : जिहादी समूह का प्रस्तावित इदलिब ‘बफर जोन’ खाली करने से इन्कार

इदलिब : सीरिया में उत्तर-पश्चिम इदलिब के प्रमुख जिहादी समूह ‘हयात तहरीर अल-शाम’ (एचटीएस) के प्रमुख ने युद्ध विराम के बाद बनने वाले प्रस्तावित ‘बफर जोन’ से अपने लड़ाकों को हटाने से इन्कार कर दिया है. पूर्व में अल कायदा से संबद्ध समूह के प्रमुख अबु मोहम्मद अल-जोलानी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘सरकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2019 11:21 AM

इदलिब : सीरिया में उत्तर-पश्चिम इदलिब के प्रमुख जिहादी समूह ‘हयात तहरीर अल-शाम’ (एचटीएस) के प्रमुख ने युद्ध विराम के बाद बनने वाले प्रस्तावित ‘बफर जोन’ से अपने लड़ाकों को हटाने से इन्कार कर दिया है. पूर्व में अल कायदा से संबद्ध समूह के प्रमुख अबु मोहम्मद अल-जोलानी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘सरकार जो सैन्य कार्रवाई और ताकत से हासिल नहीं कर सकती, वह शांतिवार्ता या बातचीत एवं राजनीति से भी हासिल नहीं होगा.’

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक, सीरिया सरकार ने गुरुवार को इदलिब के उत्तर-पश्चिम में संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जतायी थी, बशर्ते तुर्की-रूस बफर जोन समझौते को लागू किया जाये. बता दें कि इदलिब प्रांत का अधिकतर हिस्सा, हमा, अलेप्पो और लटाकिया के कुछ हिस्से एचटीएस के कब्जे में है. इन इलाकों में 30 लाख लोग रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version