आईटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिये सुनहरा मौका, इंफोसिस देगी 18,000 लोगों को नौकरी

बेंगलुरु: आईटी सेक्टर में करियर की राह तलाश रहे युवाओं के लिये एक अच्छी खबर है. विशेष तौर पर इंजीनियरिंग के जो छात्र इस साल अपना कोर्स कंप्लीट कर रहे हैं उनके लिये देश की इस प्रतिष्ठित कंपनी में करियर बनाने का मौका है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी विभिन्न विश्वविद्यालयों के तकरीबन 18,000 छात्रों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 8:29 AM

बेंगलुरु: आईटी सेक्टर में करियर की राह तलाश रहे युवाओं के लिये एक अच्छी खबर है. विशेष तौर पर इंजीनियरिंग के जो छात्र इस साल अपना कोर्स कंप्लीट कर रहे हैं उनके लिये देश की इस प्रतिष्ठित कंपनी में करियर बनाने का मौका है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी विभिन्न विश्वविद्यालयों के तकरीबन 18,000 छात्रों को नौकरी देने जा रही है.

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में वह 18,000 लोगों को नौकरी देगी. इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यू. बी. प्रवीण राव ने कहा कि चालू तिमाही में हम 8,000 लोगों नौकरी पर रखने के करीब हैं. इसमें से करीब 2,500 फ्रेशर्स हैं. पूरे साल में हम करीब 18,000 लोगों को नौकरियां देंगे. इसमें बड़ी संख्या विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से होने वाले कैंपस प्लेसमेंट की होगी. इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या 2.29 लाख से ज्यादा है

Next Article

Exit mobile version