बांग्लादेश : प्रधानमंत्री हसीना पर हमला करने के वाले 9 लोगों को सजा-ए-मौत

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 25 साल पहले हमला करने के मामले में बुधवार को बीएनपी के नेतृत्व वाले एक गठबंधन के नौ कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.... शेख हसीना उस वक्त विपक्ष की नेता थीं. 23 सितंबर, 1994 को हसीना राष्ट्रव्यापी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 5:28 PM

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 25 साल पहले हमला करने के मामले में बुधवार को बीएनपी के नेतृत्व वाले एक गठबंधन के नौ कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

शेख हसीना उस वक्त विपक्ष की नेता थीं. 23 सितंबर, 1994 को हसीना राष्ट्रव्यापी प्रचार का नेतृत्व कर रही थीं. तब ट्रेन के पबना के इश्वार्दी पहुंचने पर उनके डिब्बे पर हमला किया गया. हसीना पर यह हमला प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के पहले कार्यकाल के दौरान हुआ था, जिसमें वह बच गयी थीं.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ट्रेन पर हमला करने के मामले में पबना की अदालत ने नौ लोगों को मृत्युदंड और 25 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रूस्तम अली ने इस संबंध में 13 लोगों को 10 साल जेल की सजा भी सुनायी.