पराग्वे की जेल में दंगा, 10 कैदियों की मौत, पांच के सिर काट डाले

एसनसियोन : पराग्वे की एक जेल में हुए दंगे में 10 कैदियों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी. गृह मंत्री जुआन विलामेयर ने रविवार को बताया कि राजधानी से करीब 400 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में सान पेड्रो दे यकुआमांडियू की जेल में ‘दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2019 10:01 AM

एसनसियोन : पराग्वे की एक जेल में हुए दंगे में 10 कैदियों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी. गृह मंत्री जुआन विलामेयर ने रविवार को बताया कि राजधानी से करीब 400 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में सान पेड्रो दे यकुआमांडियू की जेल में ‘दो आपराधिक संगठनों’ के बीच झड़प हो गयी.

विलामेयर में कहा, ‘सभी मृतक नार्को समूह के हैं.’ दंगे में शामिल एक संगठन मूल रूप से ब्राजील के साओ पाउलो का है जबकि दूसरा दोनों देशों के मादक पदार्थ के तस्करों से बना है.

उन्होंने बताया कि मारे गये लोगों में से पांच के सिर धड़ से अलग कर दिये गये और तीन को जला दिया गया. लातिन अमेरिकी देशों में जेल में खतरनाक दंगों की कड़ी में यह ताजा हमला है. ब्राजील में पिछले महीने दंगे में 40 लोग मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version