टोंगा के पूर्वोत्तर में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

वेलिंगटन : टोंगा प्रशांत द्वीप में सुबह 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि टोंगा में ओहनुआ के पूर्वोत्तर में भारतीय मानक समयानुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को 2:26 बजे (दो बजकर 26 मिनट पर) आये इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.... इसे भी पढ़ें : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 10:14 AM

वेलिंगटन : टोंगा प्रशांत द्वीप में सुबह 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि टोंगा में ओहनुआ के पूर्वोत्तर में भारतीय मानक समयानुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को 2:26 बजे (दो बजकर 26 मिनट पर) आये इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.

इसे भी पढ़ें : खशोगी की हत्या के मामले को न भुनाएं : सऊदी अरब के शहजादे की चेतावनी

यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ में है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया. भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. फरवरी, 2018 में पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 150 लोग मारे गये थे और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था.