पाकिस्तान ने मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

नयी दिल्लीः पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी. मोईन उल हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं. पाकिस्तान के नए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 7:43 AM

नयी दिल्लीः पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी. मोईन उल हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं. पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था.

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि नयी दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है. सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मुइनुल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है. उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version