ब्राजील के बार में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत

रियो डी जेनेरियो : उत्तरी ब्राजील के एक बार में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई. गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.... हमलावर गोलीबारी करने के बाद भाग गये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2019 9:41 AM

रियो डी जेनेरियो : उत्तरी ब्राजील के एक बार में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई. गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.

हमलावर गोलीबारी करने के बाद भाग गये, लेकिन समाचार वेबसाइट जी1 ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक हमलावर घायल हो गया और वह पुलिस हिरासत में है. जी1 ने बताया कि गोलीबारी में छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौत हुई है.

उसने बताया कि सात लोग एक मोटसाइकिल और तीन कारों में सवार होकर आये और उन्होंने गोलीबारी की. वे हमले के बाद घटनास्थल से भाग गये.