पीएम पद के ”त्याग” से कांग्रेस ने लिया यू टर्न, गुलाम नबी आजाद बोले- सबसे बड़ी पार्टी को मिले मौका

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर दिये अपने बयान से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यू टर्न ले लिया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर संयुक्त विपक्ष, कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित नहीं करता तब भी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:23 PM

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर दिये अपने बयान से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यू टर्न ले लिया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर संयुक्त विपक्ष, कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित नहीं करता तब भी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी, उनका एक लक्ष्य है भाजपा को सत्ता से हटाना. हालांकि शुक्रवार को आजाद अपने बयान से पलट गये. आजाद ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह सच नहीं है कि कांग्रेस पार्टी पीएम पद के लिए दावेदारी नहीं पेश करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है और अगर पांच साल सरकार चलाना है तो जाहिर है कि सबसे बड़ी पार्टी को ही मौका मिलना चाहिये.