अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप के सुधारों में आव्रजकों के लिए अंग्रेजी सीखना जरूरी होगा

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आव्रजन की शर्तों के मूल सुधारों के प्रस्ताव के तहत आवेदकों को अंग्रेजी भाषा एवं अमेरिकी इतिहास तथा समाज के बारे में आधारभूत तथ्यों को सीखना होगा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में की गई घोषणा में कहा कि उन्हें अंग्रेजी सीखनी होगी और प्रवेश से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 8:27 AM
वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आव्रजन की शर्तों के मूल सुधारों के प्रस्ताव के तहत आवेदकों को अंग्रेजी भाषा एवं अमेरिकी इतिहास तथा समाज के बारे में आधारभूत तथ्यों को सीखना होगा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में की गई घोषणा में कहा कि उन्हें अंग्रेजी सीखनी होगी और प्रवेश से पहले नागरिक शास्त्र की परीक्षा पास करनी होगी. इसके अलावा आव्रजन सुधार प्रस्तावों को सामने रखते हुए ट्रंप ने कहा कि इससे कुशल कर्मचारियों के लिए कोटा अत्याधिक बढ़ जाएगा. ट्रंप ने कहा कि सबसे बड़ा बदलाव जो हमने किया है वह बेहद कुशल आव्रजकों के अनुपात को 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 57 प्रतिशत करना है और हम यह भी देखना चाहेंगे कि यह क्या और बढ़ सकता है.