फिलहाल रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आने का इरादा नहीं रखतीं इंदिरा नूयी

न्यूयॉर्क : पेप्सिको की पूर्व चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी ने कहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद उनका राजनीति में जाने का इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बजाय वह बच्चों और बुजुर्गों के समक्ष मौजूद देखभाल संकट को हल करने का प्रयास करेंगी. देखभाल करने वालों की कमी की वजह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2019 5:47 PM

न्यूयॉर्क : पेप्सिको की पूर्व चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी ने कहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद उनका राजनीति में जाने का इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बजाय वह बच्चों और बुजुर्गों के समक्ष मौजूद देखभाल संकट को हल करने का प्रयास करेंगी. देखभाल करने वालों की कमी की वजह से यह संकट खड़ा हो रहा है.

नूयी ने पिछले सप्ताह 2019 में दुनिया में महिलाओं पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगले कुछ साल में अमेरिका में बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल करने वालों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इस समस्या का काफी तेजी से समाधान करना होगा, क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध के तत्काल बाद की (बेबी बूमर्स) पीढ़ी के 10,000 लोग रोज सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version