जोसेफिन को लिखे नेपोलियन का प्रेम पत्र 5,00,000 यूरो में नीलाम

पेरिस : फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो (575,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुए. तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे. ड्रोउट नीलामी घर ने यह जानकारी दी है.... वर्ष 1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 11:37 AM

पेरिस : फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो (575,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुए. तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे. ड्रोउट नीलामी घर ने यह जानकारी दी है.

वर्ष 1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र में फ्रांस के बोनापार्ट ने कहा, ‘मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला. जरूर कुछ खास चल रहा है, इसलिए आप अपने पति को भूल गयी हैं. हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है.’

फ्रेंच एडर और एगुट्स हाउसों की ओर से ऐतिहासिक थीम पर आधारित नीलामी में एक दुर्लभ इनिग्मा एन्क्रिप्शन मशीन को भी शामिल किया गया था, जिसका इस्तेमाल नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया था. इसकी नीलामी 48,100 यूरो में हुई.