बंदूक स्कूल में लेकर पहुंचा बेटा, मां को भेजा गया जेल

हार्टफोर्ड सिटी: इंडियाना की एक महिला को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उनका 15 वर्षीय बेटा एक हैंडगन लेकर स्कूल चला गया था.... हार्टफोर्ड सिटी की रहनेवाली 40 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. महिला पर उस अपराध से संबंधित मामला दर्ज किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 9:14 AM

हार्टफोर्ड सिटी: इंडियाना की एक महिला को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उनका 15 वर्षीय बेटा एक हैंडगन लेकर स्कूल चला गया था.

हार्टफोर्ड सिटी की रहनेवाली 40 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.

महिला पर उस अपराध से संबंधित मामला दर्ज किया गया है जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को बंदूक रखने की अनुमति देते हैं. द स्टार प्रेस की खबरों के मुताबिक महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्हें पता था कि उनका बेटा बंदूक रखता है लेकिन उन्होंने इस बारे में उसके साथ कभी चर्चा नहीं की थी.