कांग्रेस ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को दिया टिकट, शिवगंगा से लड़ेंगे चुनाव

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्‍मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दिया है. जिसमें सबसे अहम है पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम.... कांग्रेस कार्ति को चुनाव में उतारा है. उन्‍हें कांग्रेस ने तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपनी 10वीं सूची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 5:57 PM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्‍मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दिया है. जिसमें सबसे अहम है पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम.

कांग्रेस कार्ति को चुनाव में उतारा है. उन्‍हें कांग्रेस ने तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपनी 10वीं सूची में बिहार से तीन (किशनगंज – मोहम्‍मद जावेद, कटिहार – तारीक अनवर और पूर्णिया – उदय सिंह उर्फ पप्‍पू सिंह), महाराष्‍ट्र से चार (अकोला – हिदायत पटेल, रामटेक – किशोर उत्‍तमराव गजभैया, चंद्रपुरा – सुरेश धनोरकर और हिंगोला – सुभाष वानखेडे ), तमिलनाडु से एक (शिवगंगा – कार्ति चिदंबरम ), कर्नाटक से एक (बेंगलुरू साउथ – बीके हरीप्रसाद ) और जम्‍मू-कश्‍मीर से एक (बारामुला – हाफिज फारुख मीर ) सीट की घोषणा की है.

इससे पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. इस सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन का नाम शामिल है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय भाजपा की गढ़ माने जाने वाली भोपाल सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह सीट वर्ष 1989 से भाजपा के कब्जे में है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार दोपहर ही दिग्विजय को भोपाल से उतारे जाने की घोषणा कर दी थी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन एक बार फिर भाजपा के मौजूद सांसद सुधीर गुप्ता के खिलाफ मंदसौर सीट पर अपना भाग्य आजमाएंगी. इस सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी को गुप्ता ने भारी मतों से हराया था.

इस सूची में मीनाक्षी के अलावा तीन अन्य महिला उम्मीदवारों के नाम भी हैं, जिनमें खजुराहो से कविता सिंह, टीकमगढ़ से किरण अहिरवार एवं शहडोल से प्रमिला सिंह शामिल हैं. होशंगाबाद से शैलेन्द्र दीवान चुनाव लड़ेंगे, जबकि मौजूदा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया को रतलाम से, रामू टेकाम को बैतूल से एवं मधु भगत को बालाघाट से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश में चार चरणों मे 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है.