अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात, कोलोरैडो में आपातकाल की घोषणा, लाखों अंधेरे में

पश्चिमी अमेरिका के कोलोरैडो शहर में बुधवार को आये ‘बम’ चक्रवात के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, 110 किमी/घंटे की रफ्तार से बर्फ के साथ तेज हवाएं चलने के कारण 1339 उड़ानें रद्द कर दी गयी. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑफिस, स्कूल और बाजार भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 9:19 AM

पश्चिमी अमेरिका के कोलोरैडो शहर में बुधवार को आये ‘बम’ चक्रवात के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, 110 किमी/घंटे की रफ्तार से बर्फ के साथ तेज हवाएं चलने के कारण 1339 उड़ानें रद्द कर दी गयी. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑफिस, स्कूल और बाजार भी बंद कर दिये गये हैं.

कोलोरैडो के राज्यपाल जेअर्ड पोलिस ने तूफान के मद्देनजर आपातकाल घोषित कर दिया है. नेशनल वेदर सर्विस ने कोलोरैडो, व्योमिंग, नेब्रास्का और नॉर्थ-साउथ डकोटा के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. लोगों से कहा गया है कि हो सके तो घरों से बाहर न निकलें.

08 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

24 घंटों में जब बैरोमीटर का दबाव 24 मिलीबार गिरता है, तब आता है बम चक्रवात

110 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रहीं बर्फीली हवाएं

125 यातायात से संबंधित दुर्घटनाएं 24 घंटों के दौरान

1339 घरेलू व विदेशी उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट में जमा हुए लोग

69 हजार से ज्यादा लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर

5.5 करोड़ से ज्यादा लोग जूझ रहे तूफान से

1.7 करोड़ लोग झेल रहे हैं तूफान की वजह से आयी बाढ़ को

Next Article

Exit mobile version