हां, पाकिस्तान में है जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी बोले

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उनके देश में मौजूद होने की बात कबूल कर ली है. लेकिन उनका कहना है कि भारत द्वारा ‘ठोस’ तथा ‘अकाट्य’ प्रमाण देने (जो कि अदालत में पेश किये जा सकें) पर ही सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 1:48 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उनके देश में मौजूद होने की बात कबूल कर ली है. लेकिन उनका कहना है कि भारत द्वारा ‘ठोस’ तथा ‘अकाट्य’ प्रमाण देने (जो कि अदालत में पेश किये जा सकें) पर ही सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठा सकती है.

इसे भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ सकता है युद्ध, अमेरिका को आशंका

कुरैशी का बयान ऐेसे समय में आया है, जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

भारत ने पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के उसके नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की मौजूदगी से इन्कार पर भी खेद व्यक्त किया था. कुरैशी ने अजहर पर कहा, ‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है. वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता, क्योंकि वह काफी बीमार है.’

इसे भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ने बढ़ायी संयुक्त राष्ट्र की चिंता

मसूद अजहर पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है, जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत लंबे समय से उसे संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, पाकिस्तान का सहयोगी चीन अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल कर बार-बार इन प्रयासों को बाधित कर देता है.

कुरैशी ने यह भी कहा कि अदालत में पेश किये जाने लायक सबूत देने पर पाकिस्तान उसके खिलाफ कदम उठायेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास ठोस, अकाट्य प्रमाण हैं, जो कि अदालत में पेश किये जा सकें, तो उन्हें हमसे साझा करें, ताकि हम लोगों को विश्वास दिला सकें और पाकिस्तान की स्वतंत्र न्यायपालिका को विश्वास दिला सकें.’

इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने ओसामा के बेटे का पता लगाने के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम रखा

उन्होंने कहा, ‘हमें कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.’ कुरैशी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सौंपने के कदम को ‘शांति की पहल’ बताते हुए कहा कि इसे पाकिस्तान की ‘तनाव कम करने की इच्छा’ के तौर पर देखा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि भारतीय और पकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version