भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ सकता है युद्ध, अमेरिका को आशंका

वाशिंगटन : अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि वह भारत-पाक संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर विचार करें. साथ ही विवाद के कारणों से निबटने के लिए भारत और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय शक्तियों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 10:38 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि वह भारत-पाक संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर विचार करें. साथ ही विवाद के कारणों से निबटने के लिए भारत और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय शक्तियों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने ओसामा के बेटे का पता लगाने के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम रखा

कंसास से सीनेटर जेरी मोरान और न्यू हैम्पशायर से जीन शाहीन ने एक पत्र में कहा कि कश्मीर क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक स्थिति को तत्काल हल किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्रंप से यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ अधिक काम करे.

दोनों सीनेटरों ने कहा, ‘हम अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों के हमलों के जवाब में भारत के आत्मरक्षा के अधिकार की पुष्टि करते हैं और भारत के पकड़े गये वायु सेना अधिकारी को रिहा करने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले का स्वागत करते हैं.’

इसे भी पढ़ें : सरकार के दावों की हवा निकली, विकास दर में गिरावट पर बोले चिदंबरम

उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता है कि यह संकट युद्ध में तब्दील हो सकता है. दोनों देशों की सीमा पर हजारों सैनिक, भारी तोपें हैं. इलाके में गोलीबारी हुई. सत्तारूढ़ पार्टी के मोरान और डेमोक्रेटिक पार्टी के शाहीन ने कहा, ‘हम आपके रुख के साथ हैं कि पाकिस्तान को क्षेत्र को अस्थिर करने वाले भारत विरोधी आतंकवादी समूहों को खत्म करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए और आपसे इस संघर्ष के बढ़ने से पहले इसके शांतिपूर्ण समाधान पर विचार करने का अनुरोध करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version