आर्मी ने किया इमरान के भाषण का वीडियो एडिट, छह मिनट के वीडियो में सात कट, पहले भी वीडियो को 20 बार किया था एडिट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान पूरी तरह से घिर गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बयान जारी करते हुए सफाई देनी पड़ी कि पाकिस्तान का पुलवामा हमले में कोई हाथ नहीं है. अब खबर यह सामने आ रही है कि पाकिस्तान के पीएम का बयान वाला जो वीडियो सामने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 7:20 AM
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान पूरी तरह से घिर गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बयान जारी करते हुए सफाई देनी पड़ी कि पाकिस्तान का पुलवामा हमले में कोई हाथ नहीं है.
अब खबर यह सामने आ रही है कि पाकिस्तान के पीएम का बयान वाला जो वीडियो सामने आया है, उसे कई बार एडिट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छह मिनट के वीडियो में सात कट लगे थे. इसपर, एक बार फिर से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पाकिस्तान की सेना औऱ आइएसआइ की ओर से यह बयान दिलाये जा रहे हैं. इमरान ने दोपहर 1.30 बजे अपने देश को संबोधित किया था.
पहले भी इमरान के एक वीडियो को 20 बार किया गया था एडिट
इमरान के ताजा वीडियो से पहले भी पुलवामा हमले पर इमरान खान ने एक वीडियो जारी किया था. उस वीडियो को भी लगभग 20 बार एडिट किया गया था. इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान नहीं चाहता की दहशतगर्दी के लिए उसकी जमीन का इस्तेमाल हो. मैं हिंदुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें. उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जंग हुई तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वे खत्म कब होंगी.

Next Article

Exit mobile version