अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 21 नागरिकों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 21 नागरिकों की मौत हो गयी. हेलमंद प्रांत से सांसद मोहम्मद हाशिम अल्कोजई ने रविवार को बताया कि एक हमले में 13 नागरिकों और दूसरे हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गयी. दोनों हवाई हमले संगिन जिले में शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2019 2:29 PM

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 21 नागरिकों की मौत हो गयी. हेलमंद प्रांत से सांसद मोहम्मद हाशिम अल्कोजई ने रविवार को बताया कि एक हमले में 13 नागरिकों और दूसरे हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गयी.

दोनों हवाई हमले संगिन जिले में शुक्रवार देर रात उस समय किये गये, जब नाटो के समर्थन वाले अफगान बलों और तालिबान के बीच तीव्र मुठभेड़ चल रही थी. अल्कोजई ने बताया कि हवाई हमलों में कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गये.

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि आतंकवादियों ने एक असैन्य इलाके से अफगान बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने हवाई हमलों में नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version