Congo में मिले 50 से अधिक सामूहिक कब्र

किंशासा : पश्चिमी डीआर कांगो में लगातार हुई हिंसा के बाद 50 से अधिक सामूहिक कब्रों का पता चला है. संयुक्त राष्ट्र के एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी.... डीआरसी में यूएन ह्यूमन राइट ज्वाइंट ऑफिस (यूएनजेएचआरओ) के निदेशक अब्दुल अजीज थियोये ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी मे-दोमबे प्रांत के युम्बी में 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 10:11 AM

किंशासा : पश्चिमी डीआर कांगो में लगातार हुई हिंसा के बाद 50 से अधिक सामूहिक कब्रों का पता चला है. संयुक्त राष्ट्र के एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी.

डीआरसी में यूएन ह्यूमन राइट ज्वाइंट ऑफिस (यूएनजेएचआरओ) के निदेशक अब्दुल अजीज थियोये ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी मे-दोमबे प्रांत के युम्बी में 50 से अधिक सामूहिक कब्रों का पता लगा है.

कहा, ‘हमने कुछ संयुक्त और कुछ निजी कब्रों की पहचान की है.’ स्थानीय अधिकारियों के साथ एक संयुक्त तथ्यान्वेषी मिशन चलाया गया है.