अमेरिका में लग सकता है राष्ट्रीय आपातकाल

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देश में अवैध आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर सकते हैं. अपनी विवादित अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ट्रम्प ने बृहस्पतिवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2019 10:45 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देश में अवैध आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर सकते हैं.

अपनी विवादित अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को टेक्सास का दौरा किया. इस दौरान ट्रम्प से पूछा गया कि क्या वह आपातकाल घोषित करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें : CBI vs CBI : हटाये गये सीबीआइ चीफ आलोक वर्मा बोले : झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर हुआ मेरा तबादला

उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘हम इसके निकट हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं, क्योंकि यह सामान्य समझ की बात है और यह खर्चीला भी नहीं है.’

ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल लागू करना अंतिम विकल्प है. उन्होंने धमकी दी थी कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता दीवार के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित नहीं करते हैं, तो वह आपातकाल लागू कर देंगे.

ट्रम्प बुधवार को डेमोक्रेटिक नेताओं-प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता शक शुमर के साथ इस मामले पर हुई बैठक बीच में ही छोड़कर आ गये थे, जिसके बाद से आपातकाल लागू करने की ओर उनका झुकाव बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें : भारतीय मूल के पुलिसकर्मी का भाई सीमा सुरक्षा पर ट्रम्प के साथ

उन्होंने बृहस्पतिवार को टेक्सास में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं व्यापक स्तर पर आव्रजन सुधार करना चाहता हूं. इसमें समय लगेगा. यह जटिल काम है. यह 30-35 साल से चल रहा है, लेकिन आव्रजन सुधार से पहले हमें अवरोधक बनाना होगा. हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं.’

ट्रम्प ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय आपात लागू कर सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें

दिशोम गुरु के जन्मदिन पर विशेष : मुझे जनता से कोई दूर नहीं कर सकता, चुनाव लड़ूंगा

शिबू सोरेन को रघुवर दास ने दी बधाई, झामुमो ने प्रभात खबर की स्टोरी री-ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version