पति के हाथ लगी पत्नी की सेक्स टेप, बच्चों के सामने मारी गोली

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक आदमीकेहाथ उसकी पत्नी का सेक्स टेप लग गया. इसके बाद उसने ऐसा आपा खोया कि उसने अपने रोते हुए बच्चों के सामने पत्नी को गोली मार दी.... पति के हाथ जो वीडियो टेप लगा था, उसमें उसकी पत्नी उसके बेस्ट फ्रेंड के साथ सेक्स करती नजर आ रही थी. पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:16 PM

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक आदमीकेहाथ उसकी पत्नी का सेक्स टेप लग गया. इसके बाद उसने ऐसा आपा खोया कि उसने अपने रोते हुए बच्चों के सामने पत्नी को गोली मार दी.

पति के हाथ जो वीडियो टेप लगा था, उसमें उसकी पत्नी उसके बेस्ट फ्रेंड के साथ सेक्स करती नजर आ रही थी. पत्नी को गोली मारने के बाद उसने अपने सास-ससुर को भी गोली मार दी.

अंगरेजी अखबार ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 39वर्षीय विलियम स्टिलवेल और मोना के 5 साल के दो जुड़वां बच्चे हैं. जब वह गोली चला रहा था,तो बच्चे रोते हुए कह रहे थे- नहीं पापा नहीं. हम किसी को मरते नहीं देखना चाहते.

खबर के मुताबिक, विलियम ने नये साल के जश्न के दौरान अपने ससुराल में पिस्टल से पत्नी और सास-ससुर को गोली मार दी. घटना के बाद विलियम को गिरफ्तार कर लिया गया.