इमरान खान ने कश्मीर में नागरिकों की मौत की निंदा की, भारत को दी यह धमकी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के पुलवामा में सात नागरिकों के मारे जाने की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र में यह मामला उठाने की धमकी दी.... दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर एकत्रित हुई उपद्रवी भीड़ पर शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में सात नागरिक मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 10:31 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के पुलवामा में सात नागरिकों के मारे जाने की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र में यह मामला उठाने की धमकी दी.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर एकत्रित हुई उपद्रवी भीड़ पर शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में सात नागरिक मारे गये थे. इस मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकवादी ढेर हो गये थे और सेना का एक जवान शहीद हुआ था.

खान ने घटना की ट्वीटर पर निंदा करते हुए कहा कि केवल संवाद. हिंसा और हत्याओं से इस मुद्दे का हल नहीं निकलेगा. उन्होंने कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने की धमकी देते हुए कहा कि देश मांग करेगा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू-कश्मीर पर अपने जनमत-संग्रह की प्रतिबद्धता को पूरा करे.

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने घटना की निंदा की है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना हुआ विवाद है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का लंबित एजेंडा है और इस हकीकत से भारत का अलग होना चौंकाने वाली थी.