US : अमेरिकी सिखों ने करतारपुर गलियारे के लिए मोदी को दिया धन्यवाद

वाशिंगटन : अमेरिका में रहने वाले सिखों ने पंजाब में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. प्रधानमंत्री के पक्ष में पारित एक प्रस्ताव में ‘सिख्स ऑफ अमेरिका’ संगठन ने लिखा है, ‘हम भारत और विदेशों में रहने वाले सिखों के पुराने सपने को पूरा करने तथा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2018 9:52 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में रहने वाले सिखों ने पंजाब में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. प्रधानमंत्री के पक्ष में पारित एक प्रस्ताव में ‘सिख्स ऑफ अमेरिका’ संगठन ने लिखा है, ‘हम भारत और विदेशों में रहने वाले सिखों के पुराने सपने को पूरा करने तथा 26 नवंबर, 2018 को करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के आभारी हैं.’

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘चूंकि आधारशिला पाकिस्तान की ओर भी रखी गयी है, पूरी दुनिया के सिख इस तीर्थयात्रा का पूरी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.’ वाशिंगटन के मैरीलैंड में ‘सिख्स ऑफ अमेरिका’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इस प्रस्ताव की प्रति भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गयी.

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा. करतारपुर में सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी ने अपना अंतिम समय गुजारा था. भारतीय सिखों को 1522 में गुरु नानकदेव द्वारा स्थापित इस गुरुद्वारे की यात्रा करने के लिए वीजा नहीं लेना होगा. करतारपुर जाने के लिए सिखों को सिर्फ एक परमिट लेने की जरूरत होगी.

वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के कुछ दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए संगठन के प्रमुख जसदीप सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से भारत और विदेशों में रहने वाले सिखों के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं.’

दंगों पर उन्होंने कहा, ‘अंतत: हमें अंधेरे में आशा की किरण दिख रही है. हालांकि, अभी और भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.’

Next Article

Exit mobile version