US ने H-1B VISA में बदलाव का प्रस्ताव किया पेश

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन ने एच-1बी वीजा के आवेदन पत्र संबंधी प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव रखा है, जिसका मकसद अधिक कौशलयुक्त और उच्चतम वेतन वाने वाले विदेशी श्रमिकों को देश में आगमन के लिए आसानी प्रदान करना है. शुक्रवार को जारी नये प्रस्तावित योग्यता आधारित नियमों के अनुसार एच-1बी वीजा पर विदेशी कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 1, 2018 12:36 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन ने एच-1बी वीजा के आवेदन पत्र संबंधी प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव रखा है, जिसका मकसद अधिक कौशलयुक्त और उच्चतम वेतन वाने वाले विदेशी श्रमिकों को देश में आगमन के लिए आसानी प्रदान करना है.

शुक्रवार को जारी नये प्रस्तावित योग्यता आधारित नियमों के अनुसार एच-1बी वीजा पर विदेशी कर्मचारियों को नौकरी देने वाली कंपनियों को निर्धारित पंजीकरण अवधि के दौरान उन्हें अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) में इलेक्ट्रॉनिक रूप से पंजीकृत करना होगा.

कांग्रेस के अध्यादेश के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में केवल 65,000 लोगों को एच-1बी वीजा प्रदान किया जा सकता है.

अमेरिकी स्नातकोत्तर डिग्री या उसे उच्च डिग्री वाले पहले 20,000 लाभार्थियों की तरफ से दायर आवेदन को इससे (65000 लोगों वाली श्रेणी से) छूट प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version