Research : धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के बेटों में कम होते हैं शुक्राणु

लंदन : ऐसे पुरुष, जो अपने साथी के गर्भकाल के दौरान धूम्रपान करते हैं, उनके बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 50 फीसदी तक कम हो सकती है. स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने स्वीडन के 17 से 20 वर्ष आयुवर्ग के 104 लोगों पर यह अध्ययन किया.... अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 1:27 PM

लंदन : ऐसे पुरुष, जो अपने साथी के गर्भकाल के दौरान धूम्रपान करते हैं, उनके बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 50 फीसदी तक कम हो सकती है. स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने स्वीडन के 17 से 20 वर्ष आयुवर्ग के 104 लोगों पर यह अध्ययन किया.

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, जब उन्होंने गर्भवती महिला के निकोटिन के संपर्क में आने, सामाजिक आर्थिक कारक और भावी पिता की धूम्रपान की आदत के बीच संबंध देखा, तो पता चला कि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के बच्चों में उन बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 51 फीसदी कम थी, जिनके पिता धूम्रपान नहीं करते थे.

यूनिवर्सिटी के जोनातन एक्सेलसन ने बताया, ‘मुझे यह जानकर हैरत हुई कि मां के निकोटिन के संपर्क में आने को छोड़ भी दें, तो जिन बच्चों के पिता धूम्रपान करते थे, उनमें शुक्राणु की संख्या का स्तर बहुत कम था.’