California में भीषण आग से मरने वालों की संख्या 23 पहुंची

पैराडाइज (कैलिफोर्निया): अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आये 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किये. इन शवों के सामने आने के बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी. स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 8:41 AM

पैराडाइज (कैलिफोर्निया): अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आये 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किये. इन शवों के सामने आने के बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी. स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी. शेरिफ कोरी होनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘14 और शव का पता चला, जिससे मृतकों की कुल संख्या 23 हो गयी है.’