USA : शरणार्थियों के काफिले की नजर अब मैक्सिको सिटी पर

कोरडोबा (मेक्सिको) : थक कर चूर हो चुके हजारों मध्य अमेरिकी शरणार्थियों की नजर अब मैक्सिको सिटी पर है.यहां से वे अमेरिका में घुसना चाहते हैं.... मैक्सिको में दुर्गम यात्रा से गुजरने के बाद अब उनकी नजर मैक्सिको सिटी पर है. अनुमान के मुताबिक 4,000 शरणार्थी वेराक्रूज में हैं, जहां हाल के वर्षों में सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 9:57 AM

कोरडोबा (मेक्सिको) : थक कर चूर हो चुके हजारों मध्य अमेरिकी शरणार्थियों की नजर अब मैक्सिको सिटी पर है.यहां से वे अमेरिका में घुसना चाहते हैं.

मैक्सिको में दुर्गम यात्रा से गुजरने के बाद अब उनकी नजर मैक्सिको सिटी पर है.

अनुमान के मुताबिक 4,000 शरणार्थी वेराक्रूज में हैं, जहां हाल के वर्षों में सैकड़ों शरणार्थी अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम नहीं दे पाने के कारण लापता हो गये.

शरणार्थी अमेरिकी सीमा की ओर पैदल ही बढ़ रहे हैं, जिससे वे बुरी तरह थक चुके हैं.

शरणार्थियों का अब मैक्सिको की राजधानी में फिर से एकजुट होने का मकसद है.

रविवार को एक काफिला कोरडोबा पहुंचा, जहां कैरिबियाई संगीत और नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि काफिला अमेरिका की किस सीमा की ओर बढ़ेगा या कितने लोग खुद से आगे का सफर तय करेंगे.

ज्यादातर शरणार्थियों का कहना है कि बड़ी संख्या में एक साथ यात्रा करने से अमेरिका पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है.