एमपी में भाजपा को झटका: शिवराज के घर में सेंध, साले ने थामा कांग्रेस का दामन

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला किया और कहा कि मध्यप्रदेश को ‘राज’ की नहीं ‘नाथ’ की जरूरत है. सूबे को कमलनाथ की जरूरत है. कमलनाथ ने मुझे गले लगाया है. मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 2:11 PM

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला किया और कहा कि मध्यप्रदेश को ‘राज’ की नहीं ‘नाथ’ की जरूरत है. सूबे को कमलनाथ की जरूरत है. कमलनाथ ने मुझे गले लगाया है. मैं उन्होंने धन्यवाद देता हूं.

सिंह ने भाजपा पर वंशवाद का आरोप लगाया है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में उन्होंने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली. यहां चर्चा कर दें कि संजय सिंह शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के अपने भाई हैं.