हार्वर्ड यूनिवर्सिटी नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई को करेगा सम्मानित

कैम्ब्रिज (अमेरिका): नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा. हार्वर्ड के केनेडी स्कूल ने बताया कि छह दिसंबर को आयोजित होने वाले एक समारोह में यूसुफजई को वर्ष 2018 का ग्लेट्स्मैन पुरस्कार दिया जायेगा.... मलाला को वर्ष 2014 में सबसे कम उम्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:21 AM

कैम्ब्रिज (अमेरिका): नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा. हार्वर्ड के केनेडी स्कूल ने बताया कि छह दिसंबर को आयोजित होने वाले एक समारोह में यूसुफजई को वर्ष 2018 का ग्लेट्स्मैन पुरस्कार दिया जायेगा.

मलाला को वर्ष 2014 में सबसे कम उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार पाने का गौरव मिला. उससे पहले लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के कारण पाकिस्तान में तालिबान ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह बेहद गंभीर रूप से घायल होगयी थीं.

हमले के बाद से ही वह और उनका परिवार इंग्लैंड में रह रहा है. फिलहाल 20 वर्षीय यूसुफजई इंगलैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. ग्लेट्स्मैन अवार्ड के तहत दुनिया भर में लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए काम करने वाले को 1,25,000 डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है.