US : माइकल तूफान से मरने वालों की संख्या 17 हुई, ऐसा है तबाही का मंजर, देखें VIDEO

मेक्सिको बीच (अमेरिका): फ्लोरिडा शहर में आये तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 17 हो गयी है. तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढ़ने का काम जारी रखे हुएहै. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ... फ्लोरिडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 9:39 AM

मेक्सिको बीच (अमेरिका): फ्लोरिडा शहर में आये तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 17 हो गयी है. तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढ़ने का काम जारी रखे हुएहै. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

फ्लोरिडा शहर के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया, ‘मेक्सिको बीच तबाह हो गया है.’ इस शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान माइकल आया था.

मेक्सिको की खाड़ी में स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया, ‘ऐसा लगा, जैसे बम विस्फोट हो गया है.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे यह युद्ध क्षेत्र है.’ बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली.

संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है.