भूकंप-सुनामी से इंडोनेशिया में 48 मरे, सैकड़ों जख्मी

जकार्ता : इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा है कि एक इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण कम से कम 48 लोग मारे गये हैं. एजेंसी ने भूकंप-सुनामी की इस घटना के बाद पहली बार मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा बताया है. आपदा एजेंसी ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2018 9:38 AM

जकार्ता : इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा है कि एक इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण कम से कम 48 लोग मारे गये हैं. एजेंसी ने भूकंप-सुनामी की इस घटना के बाद पहली बार मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा बताया है.

आपदा एजेंसी ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं. वहां पांच-पांच फुट की लहरें उठीं और 350,000 आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया.

इससे पहले एक अस्पताल के एक अधिकारी ने एक टीवी स्टेशन को बताया कि उनके यहां 30 लोगों के शव हैं. कोमांग आदि सुजेंद्र ने मेट्रो टीवी को बताया, ‘हमारे अस्पताल में 30 लोगों के शव हैं. हमें कई लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञों की जरूरत है.’

Next Article

Exit mobile version