अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मेरे ऊपर नहीं, मेरे साथ हंस रहे थे शासनाध्यक्ष

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी थी, वह उनके लिए नहीं थी. वे सभी लोग उनपर नहीं बल्कि उनके साथ हंस रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने शासनाध्यक्षों के उनपर हंसने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 9:06 AM

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में तमाम देशों के शासनाध्यक्षों की जो हंसी पूरी दुनिया ने सुनी थी, वह उनके लिए नहीं थी. वे सभी लोग उनपर नहीं बल्कि उनके साथ हंस रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने शासनाध्यक्षों के उनपर हंसने की खबर को झूठ बताया है.

गौरतलब है कि महासभा में जैसे ही ट्रंप ने अपने शासनकाल में हुई अमेरिकी की आर्थिक प्रगति की बात की, सभी हंस पड़े. बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लोग मुझपर नहीं हंस रहे थे. वे लोग मेरे साथ हंस रहे थे.”

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मजा आया. वह मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे.” ट्रंप ने कहा, ‘‘फर्जी खबर में कहा गया कि लोग राष्ट्रपति ट्रंप पर हंस रहे थे. वे मेरे ऊपर नहीं हंस रहे थे. लोगों को मेरे साथ मजा आया. हम साथ में हंस रहे थे. हमें मजा आया. मैंने जो किया है, वह उसका सम्मान करते हैं.”